विदिशा नगर: मुस्कान अभियान में सफलता, 59 बच्चे मिले, सालभर में 243 घर पहुंचे
विदिशा पुलिस के मुस्कान अभियान के तहत 1 नवंबर से अब तक 59 बच्चों को खोजकर परिजनों को सौंपा गया। रविवार दोपहर 2:00 बजे एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि सालभर में 243 बच्चे मिले हैं, जबकि पिछले साल के लंबित मामलों सहित कुल 257 बच्चों को ट्रेस किया गया।अधिकांश लड़कियां प्रेम प्रसंग के चलते घर से गई थीं, जिन्हें साइबर टीम की मदद से खोजा गया।