मेसकौर: मेसकौर में सजधजकर तैयार छठ घाट का अंचल अधिकारी ने लिया जायजा
Meskaur, Nawada | Oct 26, 2025 मेसकौर। लोक आस्था के महापर्व कार्तिक छठ को लेकर मेसकौर प्रखंड के सभी घाट पूरी तरह सजधजकर तैयार हैं। सोमवार की शाम व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगी। प्रशासन ने घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली है। हर घाट पर दंडाधिकारी और सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है, साथ ही नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। 6 pm