भादरा के गोगामेड़ी में गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम की टीम ने एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र 40–45 वर्ष) का अंतिम संस्कार कराया। शव 16 दिसंबर को जाट धर्मशाला के सामने मिला था। पहचान न होने पर पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।