बीना क्षेत्र में किसानों को फसल सिंचाई के लिए रोजाना 10 घंटे बिजली दी जा रही है, जिसमें दिन में 6 घंटे और रात में सिर्फ 4 घंटे बिजली मिलती है। लेकिन परेशानी की असल वजह है समय। रात 1 बजे से सुबह तक बिजली देने की व्यवस्था से किसान बेहद नाराज हैं। जिसको लेकर किसानों ने एमपीईबी के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया।