स्वार: क्षेत्र के समस्त क्रेशर संचालकों ने रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन
Suar, Rampur | Dec 22, 2025 स्वार रामपुर के समस्त क्रेशर संचालक एकत्र हुए और अपनी मांगो को लेकर रामपुर जिलाधिकारी अजय द्विवेदी को एक ज्ञापन सौपा है ज्ञापन मे कहा गया है की हमारे कारोवार के खिलाफ एक निजी अखवार मे भ्रामक ख़बर लगाई गई है जो गलत है ज्ञापन के बाद रामपुर जिला अधिकारी ने समस्त क्रशर संचालकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है