वैर: वैर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Weir, Bharatpur | Nov 30, 2025 वैर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध देशी शराब के 188 पव्वा सहित गिरफ्तार किया है। रविवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना वैर के स.उ.नि. बत्तूसिंह गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बयाना गेट क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां एक युवक मिला।