नवलगढ़: नवलगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध की शिकायतों में संलिप्त 9 खाताधारकों को गिरफ्तार किया, 2 वाहन भी किए ज़ब्त
पुलिस थाना नवलगढ़ ने साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 9 संदिग्ध बैंक खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जांच के दौरान कागजात नहीं मिलने पर एक स्विफ्ट डिज़ायर व स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया है। प्रेसनोट के अनुसार भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज विभिन्न शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही की गई।