कैलारस: कैलारस में अग्रसेन जयंती पर भव्य आयोजन, शाम को निकला विशाल जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत
कैलारस। कैलारस में अग्रसेन जयंती पर सुबह से ही भव्य आयोजन प्रारंभ हुई, जिसमे प्रभात फेरी, बाइक रैलीआदि कार्यक्रम हुए। वही शाम करीब 5:00 बजे का अलार्म शुगर फैक्ट्री से विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें कई तरह की झांकियां भी सजाई गई यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ चौड़ा करेंगे स्थित अग्रवाल सेवा सदन पर रात्रि 9 बजे समाप्त हुआ। आयोजन आज 22 सितंबर को हुए।