बड़ौद: ग्राम बिजानगरी स्थित हरसिद्धि माता मंदिर, भक्तों की आस्था का केंद्र, 2 हजार वर्षों से जल रही है अखंड ज्योत
आगर जिले के बडौद तहसील अंतर्गत आने वाले गांव बीजा नगरी स्थित माता हरसिद्धि मंदिर में करीब 2 हजार पुरानी अखंड ज्योत जल रही है जो भक्तों की आस्था का केंद्र है यह मंदिर राजा विक्रमादित्य के भांजे विजय सिंह ने बनाया था पंडित गोविंद व्यास द्वारा आज मंगलवार दोपहर 3 बजे जानकारी उपलब्ध करवाई कि यह अखंड ज्योत 2 हजार वर्षों निरंतर जल रही है भक्त मानते हे कि ज्योत स्वय