बागपत: मुगलपुरा मौहल्ला, बागपत में रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में पथराव और खूनी संघर्ष, चार लोग घायल
Baghpat, Bagpat | Nov 29, 2025 शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे बागपत शहर के मुगलपुरा मोहल्ले में मन्नान पक्ष व रहीस पक्ष में रुपए के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। मन्नान पक्ष से शहजाद का कहना है कि उसका भाई मन्नान कपड़े की फेरी लगता है। उसके साथ कपड़े बेचने वाला पड़ोस के युवक ने 70 हजार रुपए उधार ले लिए थे। रुपए का तगादा करने पर उन्होंने भाई की पिटाई कर घायल कर दिया।