सोमवार को शाम 5 बजे क्षत्रिय सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा झकनावदा में 25 वां अन्नकूट महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में भक्ति उल्लास और एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्री राधे कृष्ण मंदिर को आकर्षक लाइटों और पुष्प से सजाया गया था। वही भगवान को 56 भोग अर्पित किया गया।