पटेरा: कुम्हारी ज़िला पंचायत सदस्य के लिए मतदान जारी, भारी ठंड के बावजूद मतदाताओं में उत्साह
Patera, Damoh | Dec 29, 2025 पटेरा ब्लॉक के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 कुम्हारी से सदस्य पद के लिए उपचुनाव आज किया जा रहा,भारी ठंड के बाबजूद मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं में जबरजस्त उत्साह नजर आया,लोग बड़ी संख्या में केंद्रों के बाहर लाइनों में लगे देखे गए,यंहा 77 मतदान केंद्रों पर एक साथ पेपरलैस प्रक्रिया के तहत मतदान जारी है,कुम्हारी क्षेत्र से 15 उम्मीदवार मैदान में है।