बैतूल जिले के ग्राम कनारा डोमा ढाना में शुक्रवार की रात जन्मदिन की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं थीं , जब मामूली विवाद ने खतरनाक हिंसा का रूप ले लिया था। इस सनसनीखेज चाकूबाज़ी कांड में चार बाल अपचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रातभर चली सर्चिंग के बाद तीन बाल अपचारियों को आज शनिवार सुबह पकड़ने में सफलता हासिल की है।