केकड़ी: सूने मकान में सेंधमारी करने वाले तीसरे आरोपी को केकड़ी शहर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक साल से था फरार
Kekri, Ajmer | Sep 23, 2025 केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बालाजी नगर में सूने मकान में सेंधमारी करने वाले तीसरें आरोपी फारूक ऊर्फ कालू निवासी भट्टा कॉलोनी केकड़ी को मंगलवार दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया है।जो एक साल से फरार चल रहा था।आरोपी ने फरारी के दौरान,बूँदी,जयपुर,कोटा में समय बिताया।अब चोरी के सामान को लेकर पूछताछ जारी है।