देेवगढ़: देवगढ़ में सेवा ही सच्चा उत्सव: युवाओं ने पौधारोपण किया और प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए 400 कपड़े की थैलियां वितरित कीं
देवगढ़ में सेवा ही सच्चा उत्सव: युवाओं ने पौधारोपण किया, प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए 400 कपड़े की थैलियां वितरित कीं, सैकड़ो क्षेत्रवासी रहे उपस्थित।राजसमंद जिले में यूथ आइकॉन भावना पालीवाल की प्रेरणा से 'स्वच्छता ही सेवा' मिशन एक जन आंदोलन बन गया है।देवगढ़ में वॉलीबॉल मैच आयोजित कर खेल भावना को बढ़ावा दिया गया। पर्यावरण प्रेम के तहत बर्ड हाउस लगाए गए.