चेनारी: सबराबाद गांव से पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार
Chenari, Rohtas | Sep 23, 2025 चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबराबाद गांव से पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार मंगलवार के देर 8:00 के करीब चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सबराबाद गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है माननीय न्यायालय में पेश करने के लिए माननीय न्यायालय सासाराम भेज दिया गया है