नरेला: पीएस साइबर, बवाना द्वारा साइबर जागरूकता मैराथन का आयोजन, सुरक्षित डिजिटल भारत की ओर!
PS साइबर, बवाना द्वारा साइबर अवेयरनेस मैराथन का आयोजन — सुरक्षित डिजिटल भारत की ओर कदम! राजीव गांधी स्टेडियम में PS साइबर, बवाना की ओर से एक साइबर अवेयरनेस मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन का उद्देश्य लोगों में ऑनलाइन सुरक्षा, जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव क