राजातालाब: बाराड़ीह राजकीय कृषि बीज गोदाम पर किसानों के लिए निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड स्थित बाराडीह के राजकीय कृषि बीज गोदाम पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे मिनी किट बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 177 किसानों को चना, मटर, सरसों और मसूर के मिनी किट बीज निःशुल्क उपलब्ध कराए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह पटेल थे।