डिंडौरी: करंजिया वन परिक्षेत्र के किद्रा बहरा गांव के जंगलों में हाथियों का दल पहुंचा, खलिहान में रखी धान की फसल की चौपट
करंजिया वन परिक्षेत्र वनग्राम किद्रा बहरा गांव के जंगल में हाथियों का दल पहुंचा और खलिहान में रखी धान की फसल को चौपट करते मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाया जिसका वीडियो शनिवार दोपहर 12:00 बजे से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल हाथियों के झुंड के पहुंचने पर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं ।