दांगी पुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा भीलान निवासी 26वर्षीय विवाहित तीन बच्चों के साथ लापता , पति जगह-जगह कर रहा तलाश । लगभग 11 माह से पुलिस की मदद का इंतजार । चांदपुरा भीलान निवासी मुलचंद पुत्र बीरम तंवर ने बताया कि होली से पूर्व वक्त पर कार्य करने गया हुआ था रात्रि में घर पर आकर देखा तो उसकी पत्नी संपत बाई व तीन बच्चे नही मिले ।दांगीपुरा थाने मे मामला दर्ज।