टाटीझरिया: बाबा बालक नाथ मंदिर के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, NH-522 पर 4 घंटे तक जाम, मुआवजे की मांग
टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-522 बाबा बालक नाथ मंदिर के पास शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में बेडम के 19 वर्षीय युवक आकाश कुमार की मौत के बाद रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को घटनास्थल के पास रखकर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक यानी 4 घंटे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।