पुल्ला गुमदेश: विकास खंड लोहाघाट के मंगोली में एक गुलदार को पकड़ने के बाद दूसरे गुलदार के गुर्राने से लोग दहशत में
मंगोली के धूरा तोक में 12 नवंबर को गुलदार ने हमला कर 45 साल के भुवन राम को मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग ने चार पिंजरे और 10 ट्रेप कैमरे लगाकर गुलदार की निगेहबानी की। रविवार के दिन वन विभाग के पिंजड़े में एक गुलदार फंस गया। जिसे वन विभाग ने अल्मोड़ा रेस्कूय सेंटर भेजा। सोमवार दोपहर दो बजे गांव के राजेन्द्र राम, सुरेश राम ने बताया कि एक गुलदार क्षेत्र मे है।