फतेहपुर: समय पर पंचायत घर न पहुंचने वाले पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई, BDO फतेहपुर ने दी जानकारी
बिकास खंड फतेहपुर की कुछ पंचायतों में तैनात सचिव समय पर पंचायत घर रही पहुंच रहे हैं. जिस पर बीडीओ फतेहपुर सुभाष चंद ने रविवार शाम 6 बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से चेतावनी दी है कि ऐसे सचिबो के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी. बताया बिभाग को शिकायतें मिल रही है कि कुछ पंचायतों में तैनात सचिव समय पर पंचायत घर नहीं पहुंच रहे हैं