नैनीताल: सात नंबर क्षेत्र में दरकी सुरक्षा दीवार के कारण एक दर्जन भवन खतरे में, सभासद जितेंद्र पांडे ने किया मौका मुआयना
शहर के सात नंबर अलमा कॉटेज क्षेत्र में दरार पड़ी सड़क सुरक्षा दीवार समेत दरक गयी। सुरक्षा दीवार के साथ पहाड़ी पर धसाव होने से एक दर्जन भवन खतरे की जद में आ गए है। क्षेत्रवासियों ने सुरक्षा दीवार लगाने के साथ ही पहाड़ी की रोकथाम की मांग की है।मंगलवार करीब 11 बजे