लालगंज: लालगंज में सड़क पर जलजमाव से लोग परेशान, नगर परिषद नहीं सुन रहा, नाला ऊपट कर सड़क पर बहा
लालगंज नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में सड़क पर जल जमाव होने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है लोगों ने कहा कि लगभग बधाई महीने पहले नगर परिषद के द्वारा वार्ड संख्या 12 में नाला निर्माण क्या कार्य शुरू किया गया था घटिया मेटेरियल के इस्तेमाल के कारण नाला निर्माण रुक गया वही जो पहले से नाला है वह भर चुका है और नगर परिषद समय पर उसका साफ सफाई नहीं कर रहा है