सहदेई बुजुर्ग: सीएचसी सहदेई बुजुर्ग में महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहदेई बुजुर्ग में मंगलवार की रात एक 50 वर्षीय महिला की अचानक मौत हो गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मृतका की पहचान मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 7 मजरोहि डीह गांव निवासी लखिन्द्र सहनी की पत्नी जयकल देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि वह अपनी पुत्री संगीता देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन कराने अस्पताल आई थी।