हिसुआ: हिसुआ में मालगाड़ी को हरी झंडी देने के दौरान गेटमैन मालगाड़ी की चपेट में आकर हुआ जख्मी
Hisua, Nawada | Nov 7, 2025 हिसुआ में मालगाड़ी की चपेट में आने से गेटमैन बुरी तरह जख्मी हो गया है। चंदन कुमार मालगाड़ी को हरी झंडी दे रहा था तभी इसी दौरान यह घटना घटी है। समय पर अस्पताल लाकर इलाज कराया गया है। 6:00 जानकारी शुक्रवार को प्राप्त हुआ है।