जीरापुर: ग्राम लसूडल्या खेराज में समरस भोज के साथ तुलसी विवाह सम्पन्न, बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी हुए शामिल
जीरापुर क्षेत्र के ग्राम लसूडल्या खेराज में विगत एक सप्ताह से चल रहे।तुलसी विवाह का समापन आज रविवार की दोपहर 12:00 समरस भोज के साथ संपन्न हुआ। समस्त ग्राम वासियों ने इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहभागिता की। तुलसी विवाह के साथ-साथ एक कन्या के भी फेरे हुए। तुलसी विवाह के साथ कन्या के विवाह को ग्राम वासी अपना सौभाग्य मान रहे हैं।