संभल: संभल में तेंदुआ के शावक की मौत, वन विभाग ने जंगली बिल्ली बताया, 4 दिन से चल रहा था इलाज
आज मंगलवार के दिन करीब 2:00 बजे संभल जिले में चार दिन पहले जंगल में मिले एक शावक की मंगलवार मौत हो गई वन विभाग ने इस जंगली बिल्ली का सबक बताया जबकि ग्रामीणों ने तेंदुआ होने का दावा किया था पोस्टमार्टम के बाद शावक को दफना दिया गया यह घटनाक्रम जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र स्थित वन विभाग के नर्सरी का है शावक को बीते शनिवार को पकड़ा गया था जंगल में सावन के