बांदा: मवई बुजुर्ग गांव के मजरा पट्टन में एक घर में चोरों ने की चोरी, मौके से फरार, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
Banda, Banda | Sep 17, 2025 बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव के मजरा पट्टन पुरवा में एक घर में चोरों नें चोरी कर ली है। वहीं पिड़ित मालिक ने चोरी होने से लगभग 30 हजार रुपए का नुकसान होने की बात बताई है। और पीड़ित ने आज दिन बुधवार को संबंधित पुलिस से शिकायत कर प्रार्थना पत्र दिया है।