सूरतगढ़: बाढ़ का पानी आया सड़क पर, सूरतगढ़-भोजेवाला रोड पर आवागमन हुआ बंद, पीडब्ल्यूडी ने लगाया चेतावनी बोर्ड
सूरतगढ़ से सटी घग्गर नदी के नाली बेड एरिया मे पानी की मात्रा लगातार घट रही है। तो दूसरी ओर डिप्रेशन मे पानी की आवक बढ़ने से किसानों की फसले डूब रही है। सोमवार दोपहर पब्लिक एप रिपोर्टर ने सूरतगढ़-भोजेवाला रोड का जायजा लिया। तो देखा कि इस सड़क मार्ग पर डिप्रेशन का पानी पहुंच चुका था। पीडब्ल्यूडी ने यहां पर आवागमन नहीं करने की चेतावनी का बोर्ड लगा दिया है।