गायघाट: कुम्हरौल गांव में नदी में डूबे छात्र का शव मिला, विधायक ने पीड़ित परिवारों को दी सांत्वना
मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के कुम्हरौल गांव में पुरानी बागमती नदी में डूबने से छात्र की मौत हो गई। घटना के करीब चार घंटे बाद रविवार शाम करीब 5 बजे में उसका शव बरामद कर लिया। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया।