लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के बाहरगांव में अधिवक्ता नागेन्द्र कुमार रावत ने गांव के दबंगों पर मकान और भूमि पर जबरन कब्जा करने, मारपीट व जातिसूचक गालियां देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे आरोपियों ने विरोध करने पर उन्हें और उनके परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा, जमीन पर पटक दिया और जान से मारने की धमकी दी।