कुम्हेर: कुम्हेर में विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दयामा ने फीता काटकर भारती चौ द मैजिक टच लेडीज स्टूडियो का शुभारंभ किया
सोमवार को दोपहर 2 बजे कुम्हेर के धनवाड़ा चौराहे पर भारती चौधरी द मैजिक टच लेडीज स्टूडियो का शुभारंभ विधायक डॉ शैलेश सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा ने फीता काटकर शुभारंभ किया, विधायक ने कहा सरकार द्वारा विभिन्न बालका विद्यालय में ब्यूटी पार्लर के कोर्स संचालित किया जा रहे हैं, जिला अध्यक्ष ने कहा ब्यूटी पार्लर ने उद्योग का दर्जा प्राप्त किया है