श्योपुर: एसडीएम ने मनीष दूध डेयरी पर मारा छापा, पनीर व मावा का सेम्पल भरा, दुकान का बारीकी से किया निरीक्षण
श्योपुर। शहर के पाली रोड स्थित मनीष दूध डेयरी पर आज सोमवार को शाम 06 बजे एसडीएम गगन सिंह मीणा मय दल बल के मनीष दूध डेयरी पर छापा मारने पहंुच गये जिन्होंने डेयरी में रखे दूध, पनीर, मावा सहित अन्य सामग्रियों की बारीकी से जांच की साथ ही मौके से पनीर, मावा का सेम्पल भरने की कार्यवाही को भी अंजाम दिया,