चकरनगर: चकरनगर के चाँदई स्टेडियम में विधानसभा स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता 7 और 8 नवम्बर को संपन्न होगी, देखें पूरी रिपोर्ट
भर्थना विधानसभा में खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए सक्षम खिलाड़ियों के चयन हेतु ब्लॉक चकरनगर में ट्रायल्स(ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सब जूनियर,जूनियर,एंव सीनियर वर्ग बालक /बालिका दिनांक7व8नवम्बर को एथलिटिक्स, कबड्डी,वालीबॉल, कुश्ती,बैडमिंटन, को ग्रामीण स्टेडियम चाँदई डिभोली चकरनगर में सुबह9बजे से आयोजित की जाएगी ,मंगलवार शाम 5बजे जानकारी दी गई।