सिराथू: कार्तिक पूर्णिमा पर कड़ा के कुबरीघाट पर स्नानार्थियों का जमावड़ा, दोपहर तक जमी रही भीड़
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को गंगा नदी किनारे स्नानंर्थियो की भीड़ जमा देखी गई है।कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को पुन्य स्नान माना जाता है।बताया जाता है कि कड़ा के ज्यादातर गंगा घाटों पर भीड़ रही है।प्रसिद्ध कुबरीघाट पर बताया गया कि भोर से ही लोग जमा हो गए थे लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण दोपहर तक यहां भारी संख्या में महिला पुरूष स्नान करते हुए नजर आए हैं।