तिरोड़ी: सीतापठोर में भीषण हादसा, पिकअप की टक्कर से बैल घायल
कटेधरा से पिपरवानी मुख्य सड़क मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक पिक-अप वाहन की चपेट में आने से पालतू मवेशी बैल गंभीर रुप से घायल हुआ है। घटना तिरोड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सीतापठोर में मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के आस-पास की है। सड़क हादसे में पिक-अप वाहन भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गया है।