हज़ारीबाग: बड़कागांव के गाली गांव में झुंड से बिछड़ा उत्पाती हाथी पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत, अलर्ट जारी
बडकागांव के गाली गांव पहुंचा झुंड से बिछड़ा उत्पाती हाथी, ग्रामीणों में दहशत, अलर्ट जारी। पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है यह हाथी, सतर्क रहने की अपील। हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत अंतर्गत गाली गांव और आसपास के क्षेत्रों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब झुंड से बिछड़ा एक विशालकाय हाथी गांव की सीमा के करीब पहुंच गया।