कनीना क्षेत्र में इन दिनों सुबह के समय घना कोहरा छाने से सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई है।विशेषकर कनीना से रेवाड़ी रोड की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात अधिक होने के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के चलते चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कई स्थानों पर सड़क के बीचों-बीच सफेद पट्टी न होने से वाहन चालकों को दिशा का सही अनुमान नहीं लग पाया।