घुघरी: घुघरी के चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पिट्टू प्रतियोगिता के लिए चयनित, मध्य प्रदेश टीम में हुए शामिल
घुघरी के चार खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर खेल में पहुंचे पिट्टू प्रतियोगिता के लिए 4 खिलाड़ियों का चयन मध्य प्रदेश टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व; 6 से 10 नवंबर तक बेंगलुरु में होगा आयोजन विकासखंड घुघरी के लिए यह एक अत्यंत गर्व का क्षण है! यहाँ के चार होनहार खिलाड़ियों का चयन आगामी ओपन राष्ट्रीय लगोरी (पिट्टू) प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की टीम में हुआ है। आ