खानपुर: सारोला कलां थाना क्षेत्र के ईरली गाँव में गेहूं की फसल बुवाई करते समय किसान हुआ अचेत, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
ईरली गाँव में आज रविवार को शाम 4 बजे के लगभग गेहूं की फसल की बुवाई करते समय किसान रामकरण मेघवाल अचेत हो गया जिसे तुरंत ही सारोला कलां कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सारोला कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची वह शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया ।