खानपुर क्षेत्र के मरायता गाँव में पुरानी आपसी कहां सनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसका मामला खानपुर थाने में आज शुक्रवार को दोपहर 3:30 के लगभग दर्ज कराया गया। मरायता गाँव में गत 5 दिसंबर को शादी समारोह में दो पक्षों में आपसी कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर पीड़ित अरविंद नागर ने खानपुर थाने में गाँव के ही सतीश नागर के खिलाफ नाम जद मामला दर्ज कराया ।