फर्रुखाबाद: पांचाल घाट पर कल से शुरू होगा मेला श्री रामनगरिया, मनोरंजन क्षेत्र में झूले तैयार, कई किलो फूलों से हो रही सजावट
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट गंगा तट पर 3 जनवरी 2026 से माघ मेला श्री रामनगरिया लग रहा है। जिसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है।शुक्रवार शाम 5 बजे भी प्रशासनिक पंडाल, सांस्कृतिक पंडाल सहित कई अन्य कार्यालयों को।भी फूलों से सजाया जाता रहा।वही मनोजरंन क्षेत्र में कई झूले बनकर तैयार हो गए है।साथ ही मौत का कुआं, सर्कस, सहित अन्य कई झूलो पर काम चल रहा है।