कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटी एवं सान्दीपनि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों, विषय संयोजनों और प्रवेश प्रक्रिया की समुचित जानकारी दी। इसके अलावा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।