कसडोल: सोनाखान में मिले सोने के भंडार, वेदांता लिमिटेड ने गोल्ड माइंस की नीलामी जीती और खुदाई शुरू की
आज 8 नवंबर दिन शनिवार को समय 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखंड के सोनाखान अब सच में “सोने की खान” बन गया है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित बाघमारा (सोनाखान) गोल्ड माइंस की ई-नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें वेदांता लिमिटेड ने सबसे ऊंची बोली लगाकर यह खदान अपने नाम कर ली है। वेदांता ने 74,712 रुपये प्रति ट्राय औंस के आईबीएम विक्रय मूल्य का 12.55