शामली: आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के माजरा रोड निवासी कमलेश ने पुत्रवधू से परेशान होकर DM से इच्छा मृत्यु की मांग की
Shamli, Shamli | Oct 28, 2024 सोमवार को सुबह करीब 11 बजे थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के माजरा रोड निवासी महिला कमलेश शामली कलेक्ट्रेट पहुंची जहां पर उसने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी उम्र 70 साल है। मेरी पुत्रवधू अलका पत्नी स्वर्गीय संजीव उसकी पुत्री का कुल पुत्र श्रेष्ठ आए दिन मेरे साथ मारपीट करते हैं और अंदर से ताला बंद कर देते है।