नाहन: सिरमौर टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर समिति ने मनाया ड्राइवर दिवस, कालाअंब-पांवटा साहिब मार्ग पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
Nahan, Sirmaur | Sep 17, 2025 सिरमौर टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर सोसायटी ने आज ड्राइवर दिवस के मौके पर नेशनल हाईवे कालाअंब-पांवटा साहिब मार्ग पर दोसड़का के नजदीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां यूनियन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हाईवे से गुजरने वाले चालकों एवं अन्य लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और उनके लिए विभिन्न पेय पदार्थ की छबील लगाई गई।