रामसर सहित बाड़मेर की पांच ग्राम पंचायतों की उच्च स्तरीय जांच शुरू राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले की पांच ग्राम पंचायतों में जो रामसर, खलीफे की बावड़ी, राजबेरा, शिव गडरारोड चौहटन और रमजान की गफन में विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। जिसमें अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव (द्वित्तीय) त्रिलोक चन्द मीणा के आदेशानुसार, समित