हिण्डौन: काचरौली के पास कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र हुए घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी
काचरौली के पास बुधवार को कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता को भर्ती कर लिया,जबकि उसके पुत्र को छुट्टी दे दी है।108 एंबुलेंस के EMT सतबीर सिंह और पायलट संतोष कुमार ने बताया कि कार की टक्कर से मीना दांत का पुरा निवासी दीपक और उसका पिता भीमसेन घायल हो गए।